

अगर आप उज्जैन में हैं और श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के बाद सीधे ओंकारेश्वर पहुंचना चाहते हैं तो उज्जैन के बस अड्डसे से भी बसों की अच्छी सुविधा है। उज्जैन से ओंकारेश्वर की लगभग 140 किलोमीटर की दूरी का आपको बस में 170 रुपये किराया लगता है।
और अगर आप इंदौर के रेलवे स्टेशन उतर उतरते हैं तो यहां से करीब आधा किलोमीटर दूर सरवटे नाम के बस अड्डे पर पहुंचना होता है। सरवटे बस अड्डे से ओंकारेश्वर तक के लिए 90 रुपये तक का किराया लगता है। यहां से हर आधे-आधे घंटे में सीधे ओंकारेश्वर के लिए बसें मिल जाती है जो कम से कम 2 से ढाई घंटे में ओंकारेश्वर बस अड्डे पर उतार देती हैं। और, अगर आप यहां से सीधे कार या टैक्सी के द्वारा भी जाना चाहें तो इसका किराया लगभग 2,500 तक लग जाता है।
इसके अलावा अगर आप खण्डवा की तरफ से भी आ रहे हैं तो खण्डवा से भी यहां रेलवे या फिर बस के द्वारा ओंकारेश्वर पहुंच सकते हैं।
खण्डवा के बस अड्डे से ओंकारेश्वर की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है और यहां के लिए भी आपको सीधे बस मिल जाती है।
आप चाहे बस से आ रहे हैं या फिर टैक्सी से। आपको किसी भी भाग से यहां आने पर ओंकारेश्वर बस अड्डे पर उतारना होता है। और ओंकारेश्वर के बस अड्डे से मंदिर की दूरी मात्र ढेड किलोमीटर है। बस अड्डे से आपको लोकल आॅटो में 10 रुपये एक सवारी के किराये के हिसाब से नर्मदा नदी के किनारे तक जाना होता है।
यहां सड़क मार्ग से आवागमन की काफी अच्छी सुविधा है इसलिए नजदीक से आने वाले अधिकतर यात्री यहां के दर्शन करने के रात को ठहरना बहुत कम पसंद करते हैं। लेकिन, दूर-दराज से आने वाले अधिकतर यात्री अपनी थकान मिटाने के लिए यहां विश्राम जरूर करते है। और ऐसे यात्री यहां दर्शन करने से पहले, रात्री विश्राम की अच्छी सुविधाओं को सबसे पहले ढूंढते हैं।
ऐसे में अगर आपको भी यहां रात को ठहरना है तो ध्यान रखें कि यह कोई बहुत बड़ा शहर नहीं है और ना ही कोई आलिशान होटल बने हुए हैं। लेकिन, यहां आने वाले हर प्रकार के तीर्थ यात्रियों के लिए उनके बजट के अनुसार कई समाजों और संस्थाओं के द्वारा लगभग 50 से भी अधिक छोटी-बड़ी धर्मशालाएं और आश्रम बने हुए हैं जहां आप ठहर सकते हैं।
और, सबसे अच्छी सुविधाओं के तौर पर यहां, यानी श्री ओंकारेश्वर में रात को ठहरने के लिए श्री गजानन महाराज संस्थान की ओर से बहुत ही शानदार और बेहतरीन सुविधाओं से युक्त भक्त निवास बनाये गये हैं। श्री गजानन महाराज संस्थान ऐसे स्थान पर बना हुआ है जहंा से ओंकारेश्वर के सारे प्रमुख मंदिर नजदीक हैं।
इस भक्त निवास में नाॅन ऐसी कमरे का किराया 400 रुपये और ऐसी कमरे का किराया 950 रुपये तक में मिल जाता है। इसके अलावा भक्त निवास की केंटीन में मात्र 35 रुपये में एक दम शुद्ध और बहुत ही स्वादिष्ट भोजन की थाली भी मिल जाती है। इसके अलावा यहां चाय, काॅफी और बच्चों के लिए दूध का भी बहुत अच्छा प्रबंध है।
और अगर किसी श्रद्धालु का बजट इससे भी थोड़ा ज्यादा या अच्छा है तो वे लोग मध्य प्रदेश राज्य टूरिज्म की ओर से बने नर्मदा रिसोर्ट में भी ठहर सकते हैं। नर्मदा रिसोर्ट में ठहरने के लिए आपको एसी कमरे का किराया 3,500 रुपये तक देना होगा और नाॅन एसी कमरे का किराया 1,500 रुपये तक है। अगर यहां आप डोरमेटरी में रहना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 700 तक रुपये देने होंगे।
– अजय सिंह चौहान