
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता का कहना है कि झुग्गी सम्मान यात्रा के दौरान जिस तरह से झुग्गीवासियों का जन समर्थन भाजपा को मिला और जिस तरह से झुग्गीवासियों ने अपनी समस्या हमारे सामने रखी उस वक्त हमने यह वादा किया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन कल्याणकारी नीतियों को हर एक झुग्गीवासियों तक पहुंचाने का अब सपना वह धीरे-धीरे पूरा हो रहा है।
सुल्तानपुरी में नमो सेवा केंद्र के उद्घाटन मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले 7 सालों में केजरीवाल सरकार ने एक भी राशन कार्ड नहीं बनवाया लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार ने झुग्गी-झोपड़ी-वासियों के लिए उज्जवला योजना के तहत चूल्हा गैस सिलेंडर, बीमा और रेहड़ी पटरी वालों के लिए स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये तक का लोन देने का काम किया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि आज दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी में या तो गंदा पानी आ रहा है या सीवर की समस्या है, बिजली के बढ़े बिल आ रहे हैं या फिर सरकार द्वारा दी जा रही किसी भी योजना का लाभ नहीं पहुँच रहा है तो उसके लिए नमो सेवा केंद्र झुग्गीवासियों के हक में लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की बेहतरी के लिए काम करने का वादा करके सत्ता पाने वाले केजरीवाल आज सब भूलकर पंजाब में जाकर महिलाओं को 1000 रुपये देने की बात तो करते हैं लेकिन दिल्ली की महिलाओं के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। दूसरे राज्यों में चुनावी वादे करने वाले केजरीवाल के पास दिल्ली के लोगों के लिए काम करने के लिए ना ही नियति है और ना ही कोई नीति है।
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीबों के हक में काम करती रहेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत नये रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने एवं देश की तरक्की के लिए व्यापक स्तर पर काम किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने के साथ-साथ किसानों के लिए बहुत कार्य किये जा रहे हैं। नमो सेवा केन्द्र झुग्गीवासियों के जीवन की समस्याओं को सुलझाने एवं उनके समग्र विकास की दृष्टि से बहुत उपयोगी एवं लाभकारी साबित होंगे। वैसे भी
भाजपा समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के साथ हमेशा खड़ी रही है और उसकी नीति भी यही है।
– जगदम्बा सिंह